Numerology Luck: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष की भी खास मान्यता है. इसमें जातक की जन्मतिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण होता है. प्रत्येक जातक के लिए 01 से 09 तक के अंक निर्धारित हैं. सभी मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य रहता है, जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर पड़ता है. मूलांक के आधार पर ही जातक का स्वभाव, व्यक्तित्व और उसके भविष्यफल के बारे में बताया जाता है.
Source link