सरकारी जमीन पर कब्जेदारी के खिलाफ कार्रवाई।
जैतपुर के साखी गांव में गुरुवार को शासकीय विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। तहसीलदार अर्चना मिश्रा और नायब तहसीलदार शिवकुमार सिंह ने राजस्व टीम और पुलिसबल के साथ यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने 3 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन से कब्जा ह
.
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा पाया गया, इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार अर्चना मिश्रा ने कहा- सरकारी जमीन का संरक्षण उनकी जिम्मेदारी है।
सरकारी जमीन पर बने कच्चे मकान को जेसीबी से हटाया गया।
वे किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगी। नायब तहसीलदार शिवकुमार सिंह ने इसे अन्य अतिक्रमणकारियों के लिए चेतावनी बताया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना है कि इससे आने वाली पीढ़ियों की शिक्षा सुरक्षित हुई है। हालांकि कुछ लोगों ने का कहना था कि प्रशासन को पहले बातचीत करनी चाहिए थी। इस पर तहसीलदार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति की रक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।