लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डॉ. सुरेश कौशल के रिटायर होने के बाद गुरुवार को नए निदेशक की तैनाती की गई।
यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक संक्रामक रोग के पद पर तैनात रही डा. सरोज कुमार को लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का निदेशक- प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निद
.
ये भी हुए ट्रांसफर
महानिदेशालय में अपर निदेशक परिवार कल्याण डा.संदीपा श्रीवास्तव को महानिदेशालय में ही निदेशक केंद्रीय औषधि भंडार बनाया गया है। वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ की प्रमुख अधीक्षिका डा. मधु गैरोला को निदेशक संक्रामक रोग, बरेली मंडल की अपर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डा.पुष्पा पंत को बरेली के मानसिक रोग चिकित्सालय का निदेशक और प्रमुख अधीक्षक पद पर तैनाती दी गई है। वहीं, मानसिक रोग चिकित्सालय की प्रभारी निदेशक डा.साधना अग्रवाल को बरेली मंडल का अपर स्वास्थ्य निदेशक बनाया गया है।