पकड़े गए चालक ने अपनी पहचान पंजाब के पटियाला जिले के कर्मवीर सिंह के रूप में बताई।
हजारीबाग पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1793 किलो डोडा बरामद किया है। पुलिस को 24 मार्च को सूचना मिली थी कि एक ट्रक रांची से बरही की ओर अवैध डोडा ले जा रहा है।
.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ और अंचलाधिकारी सदर के नेतृत्व में NH-33 पर चानों के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक के चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
102 प्लास्टिक बोरियों में डोडा छिपा मिला
पकड़े गए चालक ने अपनी पहचान पंजाब के पटियाला जिले के कर्मवीर सिंह के रूप में बताई। ट्रक की जांच में लोहे के बिलेट के नीचे 102 प्लास्टिक बोरियों में डोडा छिपा मिला। ट्रक में 47 लोहे के बिलेट भी लदे थे।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह डोडा खूंटी से हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में इस्मालियाबाद ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक और माल को जब्त कर लिया है। मामले में NDPS एक्ट के तहत मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अब डोडा सप्लायर और रिसीवर की तलाश में छापेमारी कर रही है।