सामूहिक विवाह समारोह कर्जन ग्राउंड में होगा, जिसका सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया।
हजारीबाग में एक बार फिर सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर 2 फरवरी को 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में होगा, जिसका सांसद ने गुरुवार को निरीक्षण किया।
.
पिछले साल 25 जोड़ों की शादी कराने वाले सांसद जायसवाल ने इस बार कार्यक्रम को और बड़ा रूप दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है, जिसमें जाति का कोई बंधन नहीं है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से नहीं कर पाते।
कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को घर-गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी नए जोड़ों को रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। सांसद जायसवाल के अनुसार, उनका लक्ष्य गरीब परिवारों को एक भव्य विवाह समारोह का अवसर प्रदान करना है, जहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होंगी।