Homeबिहारहत्याकांड के दो आरोपियों के घर कुर्की जब्ती: पांच थानों की...

हत्याकांड के दो आरोपियों के घर कुर्की जब्ती: पांच थानों की पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई, घरेलू सामानों को जब्त कर लाया गया थाना – Aurangabad (Bihar) News


नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंकोरहा गांव निवासी नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों अंकोरहा गांव निवासी विक्की गिरी और मंटू यादव के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की है।

.

इन दोनों के घर पांच थानों की पुलिस ने कार्रवाई की। एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश के नेतृत्व में कुर्की हई। न्यायालय के आदेश पर मकान में लगे दरवाजे, गेट, ग्रिल और अन्य कई घरेलू सामानों को जब्त कर थाना लाया गया।

कार्रवाई के दौरान एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष के साथ, नवीनगर थाना, माली थाना, बडेम ओपी, नरारी कला खुर्द के थानाध्यक्ष के अलावे सशस्त्र बल मौजूद थे।

कुर्की जब्ती की कार्रवाई करती पुलिस।

सरेंडर न करने पर सख्ती

दरअसल, बीते 30 नवंबर की शाम संजय सिंह की हत्या के बाद से आरोपी मंटू यादव और विक्की गिरी फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ने कहा कि हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया है। जिसमें माली थाना क्षेत्र के ख्म्भा गांव निवासी सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या, एनटीपीसी खैरा थाना शेत्र के घुजा गांव निवासी कमेन्द्र सिंह और एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी मुखिया पति संजय गिरी का नाम शामिल है।

जब पुलिस के भारी दबाव के बावजूद नामजद आरोपी विक्की गिरी और मंटू यादव पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए और ना ही वारंट जारी होने के बाद न्यायालय में समर्पण किया तब दोनों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version