चंडीगढ़ पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल सपना की हत्या के बाद उसका शव गाड़ी में पंचकूला लाया गया था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल सपना की हत्या सोमवार रात 10 बजे की और अगले दिन सुबह पौने 6 बजे के बीच हुई थी। क्योंकि इससे पहले
.
पुलिस को सपना के सिर और आंख पर चोट के निशान भी मिले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपना के पति परविंदर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है। सपना का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने उसको कॉल किया, तो उसने कहा कि वो नया गांव में घर पर है। जबकि उसकी लोकेशन पंचकूला की उसी जगह के आस पास की आ रही थी, जहां गाड़ी में सपना की लाश मिली थी।
बार-बार कॉल पर पति ने मोबाइल किया बंद
पुलिस जांच में सामने आया कि बार-बार कॉल करने पर परविंदर ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने नया गांव से चंडीगढ़ पंचकूला आने वाले रास्ते की जांच की है। जहां पुलिस को सीसीटीवी में कार दिखाई दी है। सूत्रों के अनुसार आरोपी पति परविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।