Homeपंजाबहत्या कर पंचकूला लाया गया चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल का शव: पुलिस...

हत्या कर पंचकूला लाया गया चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल का शव: पुलिस जांच में खुलासा, आरोपी पति ने किया गुमराह; आंख-सिर पर मिले चोट के निशान – Panchkula News



चंडीगढ़ पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल सपना की हत्या के बाद उसका शव गाड़ी में पंचकूला लाया गया था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल सपना की हत्या सोमवार रात 10 बजे की और अगले दिन सुबह पौने 6 बजे के बीच हुई थी। क्योंकि इससे पहले

.

पुलिस को सपना के सिर और आंख पर चोट के निशान भी मिले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपना के पति परविंदर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है। सपना का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने उसको कॉल किया, तो उसने कहा कि वो नया गांव में घर पर है। जबकि उसकी लोकेशन पंचकूला की उसी जगह के आस पास की आ रही थी, जहां गाड़ी में सपना की लाश मिली थी।

बार-बार कॉल पर पति ने मोबाइल किया बंद

पुलिस जांच में सामने आया कि बार-बार कॉल करने पर परविंदर ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने नया गांव से चंडीगढ़ पंचकूला आने वाले रास्ते की जांच की है। जहां पुलिस को सीसीटीवी में कार दिखाई दी है। सूत्रों के अनुसार आरोपी पति परविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version