Homeराज्य-शहरहनुमान जयंती पर उज्जैन में निकला चल समारोह: महाकाल मंदिर से...

हनुमान जयंती पर उज्जैन में निकला चल समारोह: महाकाल मंदिर से बाल हनुमान और माधवनगर से धर्मध्वजा यात्रा; मुस्लिम समाज ने किया स्वागत – Ujjain News


उज्जैन में हनुमान जयंती के अवसर पर दो स्थानों से भव्य चल समारोह निकाला गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से शाम 7 बजे पहला जुलूस निकला। इसमें बाल हनुमान की रजत प्रतिमा को पालकी में विराजमान किया गया।

.

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुलभ शांतु गुरु ने संध्या आरती के बाद नगर भ्रमण की शुरुआत की। जुलूस में हाथी, घोड़े, बग्गी के साथ ढोल-नगाड़े और ध्वज-पताकाएं शामिल थीं। आकर्षक झांकियों में बाल हनुमान द्वारा सूर्य को निगलने का दृश्य, राज सिंहासन पर विराजमान हनुमान और भक्तों द्वारा भजन का प्रदर्शन किया गया। विशेष बात यह रही कि मुस्लिम बहुल तोपखाना क्षेत्र में स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया।

दूसरा चल समारोह माधवनगर क्षेत्र के प्राचीन अखंड ज्योति हनुमान मंदिर से निकला। श्री शिव विष्णु मंडल प्रकटेश्वर महादेव मंदिर की ओर से आयोजित इस धर्मध्वजा यात्रा में विशेष झांकियां सजाई गईं। इनमें रावण की सभा में हनुमान का उपदेश, शिव-नंदी, राम-रावण युद्ध से पहले समुद्र पर सेतु निर्माण और हनुमान के विराट स्वरूप को दर्शाया गया। यात्रा में अखाड़े, मंदिर के निशान, पालकी और बैंड-बाजे शामिल थे।

दोनों चल समारोहों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। महाकाल मंदिर से निकला जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए रात्रि में वापस मंदिर पहुंचा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से जुलूस निकला।

इन मार्गो से निकला चल समारोह

माधव नगर में गैर चल समारोह हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ए.के. बिल्डिंग चौराहा, शहीद पार्क, टावर चौक, इंदिरा गांधी चौराहा, गुरुद्वारा, सांदीपनि चौराहा और घास मंडी होते हुए वापस मंदिर पहुंचा। भगवान की पालकी और गैर का प्रमुख चौराहों पर स्वागत किया गया।

मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने बताया कि वर्षों से मंदिर से निकलने वाले इस गैर चल समारोह में स्व. कम्मोद सिंह उस्ताद का अखाड़ा भी शामिल होता है।

तस्वीरों में देखिए चल समारोह

झांकियों में बाल हनुमान द्वारा सूर्य निगलने का दृश्य आकर्षक रहा।

राज सिंहासन पर विराजमान हनुमान का दिव्य स्वरूप।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version