जशपुर में गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक 14 चक्के के ट्रक से 40 जीवित और 7 मृत गौवंश बरामद किए हैं।
.
पुलिस ने मोहम्मद सरफराज शाह (24) को गिरफ्तार किया है। वह साईंटांगरटोली, थाना लोदाम का रहने वाला है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पत्थलगांव से कांसाबेल होते हुए झारखंड की ओर मवेशियों की तस्करी हो रही है। इस पर कांसाबेल, दोकड़ा और कुनकुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने सरफराज को दौड़ाकर पकड़ा।
पूछताछ में सरफराज ने बताया कि वह 11 अप्रैल को बिलासपुर की ओर गौवंश लेने गया था। बिलासपुर से 15 किलोमीटर पहले एक गांव में गौवंश पहले से तैयार था। रात 10 बजे मवेशियों को लोड कर झारखंड के लोहरदगा ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 12 अप्रैल को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस अब तक लगभग 800 गौवंश की तस्करी को विफल कर चुकी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ़्तार किया जाएगा।
ट्रक, मवेशी और मोबाइल जब्त
जब्त किए गए सामान में ट्रक क्रमांक CG 14 MD 1376, 40 नग जीवित व 7 नग मृत गौवंश, और एक मोबाइल फोन शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से गौ-तस्करों में हड़कंप मच गया है।