Homeराज्य-शहरहमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन: मनोज मिन्हास को हटाने...

हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन: मनोज मिन्हास को हटाने पर अड़े BJP पार्षद, उप-चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए – hamirpur (Himachal) News


नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास को पद से हटाने के लिए नो कॉन्फिडेंस मोशन पर आज शाम 4:00 बजे बैठक होगी। इसमें नए अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। पहले यह बैठक सुबह आज 11 बजे रखी गई थ

.

बता दें कि मनोज मिन्हास को हटाने के लिए भाजपा के सात पार्षद विधानसभा उप चुनाव से पहले (मई 2024) नो-कॉन्फिडेंस मोशन डीसी हमीरपुर को दे चुके थे। मगर हमीरपुर में उप चुनाव की वजह से अध्यक्ष को हटाने की मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई। इस बीच अध्यक्ष को हटाने की मांग करने वाले पार्षद हाईकोर्ट भी पहुंचे। कोर्ट ने जल्द नो कॉन्फिडेंस मोशन पर हस्तक्षेप करते हुए चुनाव को कहा।

सीएम सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर का नगर परिषद कार्यालय

इसे देखते हुए आज अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मीटिंग बुलाई गई। इस मामले में आज हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है। इस बीच मनोज मिन्हास भी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। एक तरफ प्रशासन ने अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मीटिंग बुला दी है। दूसरी ओर कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि 11 पार्षदों वाली हमीरपुर नगर परिषद में साढ़े तीन साल पहले 9 पार्षद बीजेपी के जीत कर आए थे, जबकि कांग्रेस के 2 ही पार्षद चुनाव जीते। तब बीजेपी ने मनोज मिन्हास को अध्यक्ष चुन दिया। उप चुनाव से कुछ समय पहले मनोज मिन्हास और वार्ड नंबर-2 के पार्षद राज कुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस बीच उप चुनाव के कारण नए अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया लटक गई।

अब हाईकोर्ट के फैसले और प्रशासन द्वारा आज बुलाई गई मीटिंग पर अध्यक्ष का चुनाव निर्भर करेगा।

तकनीकी कारणों से बैठक 4:00 बजे: EO

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक 4:00 बजे होगी और सभी पार्षदों को सूचित कर दिया गया है।

विधायक आशीष का भी पड़ेगा वोट

11 सदस्यों वाले इस हाउस में वोटिंग की नौबत आई तो स्थानीय विधायक आशीष शर्मा का भी पड़ेगा। वे भी इस बैठक में शिरकत करेंगे, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने नए नियमों में इसका प्रावधान किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version