Homeराज्य-शहरहमीरपुर बाबा बालक नाथ मंदिर में सफाई टेंडर विवाद: धरोहर राशि...

हमीरपुर बाबा बालक नाथ मंदिर में सफाई टेंडर विवाद: धरोहर राशि घटाई, टर्नओवर की शर्त भी खत्म, ठेकेदारों की अधिकारियों से शिकायत – Barsar News


हिमाचल प्रदेश के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सफाई टेंडर को लेकर विवाद हो गया। टेंडर प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में एक कर्मचारी को पैसों के लेनदेन की बात करते सुना जा सकता है।

.

मामले में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। वर्ष 2021 में जहां 25 सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए 40,000 रुपए की धरोहर राशि और 1 करोड़ रुपए का टर्नओवर अनिवार्य था। वहीं इस बार 42 कर्मियों की भर्ती के लिए धरोहर राशि घटाकर मात्र 10,000 रुपए कर दी गई है। साथ ही टर्नओवर की शर्त को भी हटा दिया गया है।

ठेकेदारों ने लिखित शिकायत सौंपी

ठेकेदारों ने मंदिर अधिकारियों और न्यास अध्यक्ष व डीसी हमीरपुर को लिखित शिकायत सौंपी है। उनकी मांग है कि टेंडर में कार्य की कुल कीमत के अनुसार धरोहर राशि बढ़ाई जाए। नियमों और शर्तों को ठीक किया जाए। जब तक ऐसा नहीं होता, टेंडर विज्ञापन रद्द कर नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जाए।

बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति।

टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार ऑनलाइन की गई

मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार ऑनलाइन की गई है। चैत्र मेला 14 मार्च से शुरू होगा। मेले के दौरान 30 अप्रैल तक पिछले ठेकेदार की समय अवधि है। इसलिए फाइनेंशियल बिड को रोका गया है।

न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि धांधली पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version