Homeहरियाणारेवाड़ी में रेलिंग तोड़ फुटपाथ चढ़ा ट्रक, युवक रौंदा: तेज रफ्तार...

रेवाड़ी में रेलिंग तोड़ फुटपाथ चढ़ा ट्रक, युवक रौंदा: तेज रफ्तार ट्रक ड्राईवर का कहर, साइड में खड़े ट्रक को भी मारी टक्कर – Rewari News


रेवाड़ी के धारूहेड़ा में युवक रौंदने के बाद दूसरे ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक।

हरियाणा के रेवाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़कर फुटपाथ पर चढ़ गया। फुटपाथ पर खड़े युवक को ट्रक ने रौंद दिया। युवक रौंदने के बाद ट्रक ने साइड में खड़े एक अन्य ट्रक को पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तुरंत युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया,

.

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में ट्रक के द्वारा तोड़ी गई डिवाईडर की रेलिंग।

रेवाड़ी के धारूहेड़ा की अरावली हाईटस द्वारकाधीश सोसायटी निवासी कृष्णा प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह अपने भतीजे प्रशांत को दवा दिलवाने के लिए जा रहा था। वे सोसायटी के सामने ठेके के लगी रेलिंग के पास पहुंचे तो उसका वाहन के इंतजार में फुटपाथ पर खड़ा हो गया। जबकि वह रेहड़ी से पानी लेने चला गया। इसी दौरान एक ट्रक तेज गति से आया और डिवाईडर पर लगी रेलिंग को तोड़ते उसके भतीजे प्रशान्त भट्ट को सीधी टक्कर मार दी।

भतीजे की हालत देख चाचा बेहोश

जिसके बाद कुछ दूरी पर साइड में खडे़ ट्रक को भी पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद वहां पर पुलिस पहुंच गई। भतीजे की हालत को देखकर वह बेहोश हो गया। पुलिस उसके भतीजे को एक निजी अस्पताल लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक प्रशांत। फाइल फोटो

कंपनी में अकाउंट देखता था प्रशांत

धारूहेड़ा की अरावली हाईटस द्वारकाधीश सोसायटी निवासी कृष्णा प्रसाद शर्मा ने बताया कि उसक भतीजा प्रशांत गुरुग्राम की एक कंपनी के अकाउंट विभाग में कार्यरत था। प्रशांत शादीशुदा था, उसकी एक 4 साल की बेटी भी है।

मौके से भाग गया ट्रक चालक : ASI पवन

सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI पवन ने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर भाग गया। गाड़ी नंबर से आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक के चाचा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version