Homeनई दिल्लीहरियाणा के हर जिले में बनेंगे इनोवेशन हब: दिल्ली में सीएम...

हरियाणा के हर जिले में बनेंगे इनोवेशन हब: दिल्ली में सीएम सैनी बोले- AI मिशन का गठन कर गुरुग्राम-पंचकुला में बनेगें एक-एक सेंटर – Haryana News


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नवाचार आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का एक मूलमंत्र है। एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और बायोटेक जैसे क्षेत्र नए भारत के उभरते स्तंभ हैं। हरियाणा ने भी एक मजबूत नवाचार पारिस्थित

.

मुख्यमंत्री पूसा भवन नई दिल्ली में आयोजित समृद्ध एवं महान भारत- इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस विजन 2047 को संबोधित कर रहे थे। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विश्व विद्यालयों में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। शिक्षण संस्थानों में टिंकरिंग लैब स्थापित की गई हैं।

इसके अलावा अटल इनोवेशन को जमीन पर लागू करने के लिए विद्यार्थियों में अनुसंधान की प्रवृत्ति को बढ़ाया जा रहा है। गुरुग्राम में हरियाणा इनोवेशन हब स्थापित किया गया है। इसके साथ ही हर जिले में भी इनोवेशन हब बनाए जा रहे हैं।

दिल्ली के पूसा भवन पहुंचने पर सीएम सैनी का स्वागत करते आयोजक।

सीएम बोले- एआई का बड़ा महत्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र और विकास के हर पहलू में एआई का बड़ा महत्व है। इसलिए हरियाणा में एआई मिशन का गठन कर गुरुग्राम और पंचकुला में एक-एक हब स्थापित किया जाएगा। इनमें हरियाणा के 50 हजार से अधिक युवाओं और पेशेवरों को अति-आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे युवा नई नौकरियों और अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे।

इस सम्मेलन में स्वदेशी शोध संस्थान, नई दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश और यूनिवर्सिटी ऑफ एग्डर, नॉर्वे के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सम्मेलन केवल वैचारिक मंच

नायब सिंह सैनी ने कहा कि सम्मेलन न केवल एक वैचारिक मंच है, बल्कि यह सबकी साझा आकांक्षाओं, राष्ट्रीय लक्ष्यों और भविष्य की दिशा का निर्धारण करने का एक प्रेरक अवसर है। जनसांख्यिकी का उपयोग और रोजगार के लिए रणनीतियां बड़ा ही समसामयिक और प्रासंगिक है। जनसंख्या का सही उपयोग करने के लिए शिक्षा, उद्यमिता, नवाचार और युवा जनसंख्या स्थायित्व कारगर उपकरण है।

हरियाणा का देश की जीडीपी में 3.8% योगदान

सीएम ने कहा कि हरियाणा, क्षेत्रफल में छोटा होने के बावजूद, भारत की आर्थिक प्रगति का एक सशक्त इंजन है। हमारी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुनी है और हम भारत की जी.डी.पी. में 3.8 प्रतिशत का योगदान देते हैं। इसमें हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी युवा आबादी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा वह नींव है, जिस पर एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। हरियाणा में हमने शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

शिक्षा को रोजगार से जोड़ा है। ड्यूल एजुकेशन मॉडल को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्य का अनुभव भी दिया जा रहा है। स्कूल स्तर पर ही कोडिंग, एआई और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों को शामिल किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version