हिसार में ठाकुर दास भार्गव स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर मतदाता सूची में नाम देते वोटर।
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव शुरू हो गए हैं। हरियाणा के हिसार में भी 6 उम्मीदवार वार्ड 29 से किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों को अलग-अलग 38 वार्डों में बांटा गया है। इसमें हिसार को वार्ड 29 में रखा गया है, जिसमें हिसार और
.
सुबह करीब 9 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है। हिसार में ठाकुर भार्गव दास स्कूल में बूथ बनाए गए हैं। चार बूथ टोहाना, एक भिवानी, एक हिसार, एक हांसी, एक नारनौंद, एक उकलाना, एक बूथ फतेहाबाद में बनाया गया है। वार्ड 29 से जो 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, उनमें तीन पंथक, नलवी व दादूवाल पार्टी से हैं और बाकी आजाद उम्मीदवार है। इस बार ईवीएम से वोट डाले जा रहे हैं।
ठाकुर दास भार्गव स्कूल के बाहर मतदाताओं की भीड़…
5984 मतदाता डालेंगे वोट हिसार के वार्ड 29 में कुल करीब 5984 मतदाता हैं। इनमें 2299 पुरुष हैं और 3685 महिलाएं वोटर हैं। एक तरह से महिलाओं का पलड़ा भारी है। मतदान के लिए एक स्लिप हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की और एक वोटर कार्ड साथ लाना जरूरी है।
दो ने नामांकन वापस लिए और दो ने समर्थन किया बता दें कि इससे पहले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिले करने का अंतिम समय 28 दिसंबर था। उस समय 10 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। 2 जनवरी तक नामांकन वापस लेने का समय था। एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और एक अन्य उम्मीदवार जगबीर सिंह ने भी नामांकन वापस ले लिया।
2 जनवरी को 8 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न बांटे गए। इस बीच 2 उम्मीदवार केहर सिंह व सरदार इंद्रजीत सिंह ने भी अपना समर्थन बलविंद्र सिंह खालसा को कर दिया। अब 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भीड़…