Homeराज्य-शहरहरियाणा में टैक्स फ्री साबरमती रिपोर्ट: CM सैनी ने देर रात...

हरियाणा में टैक्स फ्री साबरमती रिपोर्ट: CM सैनी ने देर रात की घोषणा; बोले- इतिहास की शर्मनाक घटना, फिल्म में सच्चाई दिखाई – Haryana News


हरियाणा में साबरमती रिपोर्ट फिल्म टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने देर रात फिल्म देखने के इसकी घोषणा की। उन्होंने चंडीगढ़ में फिल्म देखने के बाद कहा, फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इस फिल्म

.

यह मुद्दा हम सभी के लिए आत्ममंथन करने का,कि किस तरह से स्वार्थ के कुछ लोगों ने राजनीति की गई। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

पूरी कैबिनेट के साथ देखी फिल्म सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ मंगलवार शाम को चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।

इसके अलावा, बीजेपी विधायक भी फिल्म का मजा लेने के लिए आए थे। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर भी मौजूद रही।

PM मोदी भी कर चुके तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रीट्वीट करके लिखा- “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।”फिल्म साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म देखते मुख्यमंत्री नायब सैनी।

ट्रेलर रिलीज से आई विवाद में

’द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि विरोधी उनके 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ रहे। उसके बारे में भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं।इस बात का खुलासा खुद विक्रांत मैसी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में किया है। विक्रांत ने कहा कि गोधरा कांड की आग में कइयों ने रोटियां सेंकी हैं, लेकिन जो मारे गए, वे सिर्फ आंकड़े बनकर रह गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version