Homeहरियाणाहरियाणा में स्कूली पाठ्यक्रम में योग की पढ़ाई शुरू: पहली से...

हरियाणा में स्कूली पाठ्यक्रम में योग की पढ़ाई शुरू: पहली से दसवीं तक अनिवार्य, 22 हजार प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग – Panchkula News


पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां स्कूली शिक्षा में योग को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली से दसवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में योग को शामिल किया गय

.

राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। 10 हजार से अधिक स्कूलों, 300 कॉलेजों और 30 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में योग क्लब स्थापित किए हैं। हरियाणा योग आयोग ने 22 हजार से अधिक योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।

अधिकारियों और विशेषज्ञों को किया सम्मानित

राज्यपाल आईटीबीपी के बीटीसी प्रशिक्षण केंद्र, भानू में आयोजित सूर्य नमस्कार अभियान-2025 कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कई अधिकारियों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया। जिनमें सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। राज्यपाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति और साहस युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान योग की प्रस्तुति देते स्टूडेंट।

सूर्य नमस्कार महत्व पर डाला प्रकाश

उन्होंने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवाओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम है, जो प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग का भी जिक्र किया और कहा कि नियमित सूर्य नमस्कार से आयु, प्रज्ञा और बल में वृद्धि होती है।

सैन्य बलों के जवानों के लिए योग लाभकारी

राज्यपाल ने कहा कि सैन्य बलों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए योग बेहद लाभकारी है, क्योंकि उन्हें कठिन परिस्थितियों में तैनात रहना पड़ता है। योग से शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है, जिससे वे अपने कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों का मजबूती करण हुआ है। भारतीय जवान किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

एक्स-ग्रेशिया ग्रांट को बढ़ाया

उनके पास आधुनिक हथियारों एवं सामरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। राज्यपाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए “सेंटर बेनीवोलेंट फंड” की स्थापना की है। जिसके तहत वीरगति प्राप्त जवानों के परिवारों को 40 लाख रुपए की राहत राशि दी जाती है। इसके अलावा हरियाणा सरकार भी सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और एक्स-ग्रेशिया ग्रांट को बढ़ाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version