Homeहरियाणाहरियाणा CM सैनी ने बच्चों-बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली: कहा- आशीर्वाद...

हरियाणा CM सैनी ने बच्चों-बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली: कहा- आशीर्वाद लेने आया हूं, शॉल, फलों की टोकरी और मिठाइयां बांटी – Pipli News


बच्चों को मिठाइयां बांटते सीएम सैनी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दीपावली के अवसर पर कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम एवं साक्षी बालकुंज आश्रम में जाकर बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों एवं बच्चों को मिठाई खिला

.

बुजुर्गों एवं बच्चों को शॉल, फलों की टोकरी एवं मिठाइयां भी वितरित की। मुख्यमंत्री सबसे पहले लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम गए और प्रांगण में माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं और आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

CM सैनी ने कहा कि आज के दिन भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे और इसी उपलक्ष्य में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया गया है और उसे भव्य तरीके से सजाया गया है।

हरियाणा के सीएम ने मनाई दिवाली, देखिए तस्वीरें…

बच्चों को दिवाली का उपहार देते सीएम सैनी।

बुजुर्गों को उपहार देते सीएम सैनी।

बुजुर्ग महिलाओं को उपहार देते सीएम सैनी।

व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की इस मौके पर बुजुर्गों से यहां पर उनके रहने खाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ वृद्धजनों ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित उपायुक्त को तुरंत पेंशन व आयुष्मान कार्ड बनवाने और बुजुर्गों की समस्या को हल करने के निर्देश दिए।

बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस पावन पर्व के अवसर पर उन्हें जो आशीर्वाद इन बुजुर्गों से मिला हैं, वे अपने आप को इसके लिए सौभाग्यशाली मानते हैं। बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि मेहनत करके ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही बाल आश्रम के संचालक ने बताया कि यहां पर 15 बच्चे रह रहे हैं और उनको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बुजुर्गों व बच्चों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री दीपावली पर्व पर यहां पहुंचे और उनके साथ खुशियां साझा की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version