हिसार जिले के हांसी में एक किसान के साथ शहद की खरीद को लेकर फ्रॉड करने का एक मामला सामने आया है। हांसी के नजदीकी गांव सुल्तानपुर के रहने वाले वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से शहर निर्माण का कार्य करता है और उसने ऑनलाइ
.
डाबर कंपनी से करता था डील
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पास उस पोर्टल के माध्यम से 2 लाख लीटर शहद खरीदे जाने की डिमांड आई। डिमांड करने वाले व्यक्ति शाकिब ने बताया कि वह डाबर कंपनी के साथ शहद का लेनदेन करता है। इसके लिए उसे इतना शहद आवश्यक है। वीरेंद्र का कहना है कि शाकिब की बातों में आकर वीरेंद्र ने उससे कॉन्ट्रैक्ट करवा लिया। जिसके माध्यम से कई बार शाकिब ने उससे पैसों की डिमांड की।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं अलग-अलग खातों में डलवाए गए पैसों के माध्यम से फ्रॉड कर लिया। वीरेंद्र ने इस फ्रॉड की साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी। वीरेंद्र का कहना है कि शाकिब ने उसके साथ कुल 4 लाख 26 हजार रुपए का फ्रॉड किया है। जिसको बरामद करवाने के लिए वीरेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।