Homeछत्तीसगढहेरोइन बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग में पुलिस ने जब्त किया...

हेरोइन बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग में पुलिस ने जब्त किया 6 लाख रुपए से अधिक का नशीला पदार्थ, पंजाब से लाकर करते थे सप्लाई – durg-bhilai News


हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा

दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 14 हजार रुपए कीमत की 74.34 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ और जांच जारी है।

.

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि उनकी टीम नशे के खिलाफ जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान बीते 22 अप्रैल को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की तीन लोग शिवनाथ नदी, महमरा रोड के पास हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। वहां कई लोग उनसे हिरोइन लेने जा भी रहे हैं।

दुर्ग कोतवाली और एसीसीयू की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विशाल सिंह, बीरेन्द्र पारधी और अतुल कुमार बताया। तलाश लेने पर उनके पास से नशीला पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) मिला। तल करने पर उसका वजन 74.34 ग्राम पाया गया। इसकी बाजारी कीमती 6,14,240 रुपए है।

पुलिस की गिरफ्त में हेरोइन तस्कर

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास चिट्टा बेचने की रकम 1,230 रुपए नगद और 3 मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • विशाल सिंह (36 साल) निवासी रिसाली मैत्रीकुंज सागर मैरिज के पास भिलाई थाना नेवई।
  • बीरेन्द्र पारधी उर्फ बीरा (25 साल) निवासी पावर हाउस इंदू टेक्निकल टी-मार्केट छावनी भिलाई।
  • अतुल कुमार (25 साल) निवासी संतोषी पारा कैंप-2 भिलाई।

पंजाब से लाते थे हेरोईन

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी काफी पहले से हेरोइन की तस्करी करते आ रहे हैं। ये लोग पंजाब से हेरोइन लाकर यहां लोगों को बेचते थे। इसमें एक युवक ऐसा है, जो हेरोइन का नशा करता था और उसकी लत को पूरा करने के लिए पंजाब से हेरोइन लेकर आता था और उसे दूसरों को बेचकर अपने नशे का शौक पूरा करता था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version