हांसी में चार दिन बाद खुली खाद की दुकान।
हिसार जिले के हांसी के बाजार में फिर से रौनक लौट आई है। जब खाद बीज डीलरों की राज्यव्यापी हड़ताल समाप्त कर दी गई। इसके बाद दोपहर को हांसी में खाद बीज की दुकानें खुलने लगी। जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और किसान बीज लेने के लिए आने लगे।
.
किसानों को उठानी पड़ी दिक्कत
खाद बीज डीलर सरकार द्वारा लाए गए संशोधित बिल के विरोध में पिछले चार दिनों से हड़ताल पर थे। इस दौरान किसानों को खाद-बीज की खरीद में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहां एक तरफ कपास की बिजाई का समय है वहीं पशुओं के लिए हरे चारे ज्वार और मक्का की भी बिजाई करते हैं।
बीज की दुकान खोलते हुए दुकानदार।
मोहनलाल बड़ौली ने दिया आश्वासन
हांसी की खाद बीज एसोसिएशन के प्रधान मुकेश टुटेजा का कहना है कि सोनीपत में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ हुई बातचीत के बाद कुछ आश्वासन मिला हैं। जिससे हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार दोपहर बाद से ही हांसी की कृषि मंडी और अन्य दुकानों पर किसान आवश्यक सामग्री लेने पहुंच रहे हैं।
वहीं हरियाणा डीलर एसोसिएशन के सेक्रेटरी मुकेश टुटेजा का कहना है कि मोहन लाल बड़ौली ने आगामी 15-16 अप्रैल को सरकार के साथ बातचीत के लिए संगठन को बुलाया है।जिसमें जरूर कोई समाधान निकाल लिया जाएगा।