हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग मामलों में क्रेडिट कार्ड से 1.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शहर की जनता से आह्वान किया है कि अनजान लिंक पर क्लिक न
.
क्रेडिट कार्ड चालू रखने के लिए दी जानकारी
पहले मामले में हांसी के पास के एक गांव में रहने वाले हैफेड से रिटायर्ड कर्मचारी कमलेश की पुत्रवधू के साथ ठगी हुई। एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर फोन किया। उसने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है। कार्ड चालू रखने के लिए जानकारी मांगी। पुत्रवधू ने क्रेडिट कार्ड का नंबर बता दिया। इसके बाद उनके खाते से 75,570 रुपए निकाल लिए गए।
गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाला
वहीं दूसरे मामले में हांसी के भगत सिंह रोड के गौतम का क्रेडिट कार्ड काम नहीं कर रहा था। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और शिकायत दर्ज करवाई। 18 जनवरी को उन्हें एक फोन आया। कॉलर ने एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही ओटीपी आया और फोन कट गया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है।
साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से भी साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक न करें।