ग्वालियर में एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय भाई की मौत के बाद पुलिस ने जांच कर मृतक की बहन के खिलाफ FIR दर्ज की है। भाई अपनी बहन के साथ स्कूटी पर पीछे बैठा था। उसने लापरवाही से गाड़ी चलाते ही बहन ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी थी। जिसमें पीछे सीट पर बैठ
.
इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित गिव एंड टेक शॉप के सामने 3 दिसंबर 2024 को स्कूटी सवार युवती ने बिजली के पोल में टक्कर मारी थी। हादसे में युवती के साथ ही उसके साथ सवार 16 वर्षीय उसका भाई देवेश जाटव निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी ढोली बुआ का पुल भी घायल हुआ था।
दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां पर उपचार के दौरान देवेश की मौत हो गई थी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया था। मामले की जांच में युवती की लापरवाही से उसके भाई की मौत होना पता चला, जिस पर पुलिस ने उसकी बहन अलीशा जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति सिंह तोमर ने बताया-
सड़क हादसे की जांच की जा रही थी, जिसमें सामने आया था कि स्कूटी मृतक की बहन चला रही थी। लापरवाही से यह हादसा हुआ था। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।