एम्स भोपाल के एनेस्थिसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ. जेपी शर्मा (53 वर्ष) की जान बचाने के लिए एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण अभियान चलाया गया। दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
.
उनका हृदय कमजोर हो गया था और उन्हें तुरंत हार्ट ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी। हालांकि, मध्य प्रदेश में हृदय दाता (डोनर) की अनुपलब्धता के कारण उन्हें चेन्नई ले जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें तेजी से एयरपोर्ट पहुंचाया गया और वहां से विशेष मेडिकल फ्लाइट के जरिए चेन्नई भेजा गया।
16 मिनट में 24 किलोमीटर की दूरी तय शनिवार को डॉ. शर्मा को सुरक्षित और शीघ्र एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए भोपाल में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। एम्स भोपाल से राजा भोज एयरपोर्ट तक 24 किलोमीटर की दूरी मात्र 16 मिनट में पूरी की गई। इस अभियान में भोपाल यातायात पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने भारी ट्रैफिक के बावजूद पूरे मार्ग को बाधा रहित रखा।
मुख्यमंत्री ने की महाकाल से प्रार्थना।
75 पुलिसकर्मियों की तैनाती से सुरक्षित मार्ग ग्रीन कॉरिडोर संचालन में पुलिस की सक्रिय भागीदारी रही। सहायक पुलिस आयुक्त, चार निरीक्षक, पांच उप निरीक्षक, 10 सहायक उप निरीक्षक और 55 प्रधान आरक्षकों सहित कुल 75 पुलिसकर्मियों ने पूरे मार्ग पर ट्रैफिक को नियंत्रित रखा, जिससे एम्बुलेंस बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट तक पहुंच सकी।
चेन्नई में होगा हृदय प्रत्यारोपण डॉ. शर्मा को एम्स भोपाल से एयरपोर्ट तक सफलतापूर्वक पहुंचाने के बाद विशेष मेडिकल फ्लाइट के जरिए चेन्नई भेजा गया। चेन्नई में उनका हृदय प्रत्यारोपण किया जाएगा। डॉक्टरों के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो उनका ट्रांसप्लांट सफल हो सकता है।
ग्रीन कॉरिडोर से 16 मिनट में 24 किलोमीटर की दूरी तय की।
मुख्यमंत्री ने महाकाल से की प्रार्थना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डॉ. शर्मा के स्वास्थ्य लाभ के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है। कहा कि डॉ. शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिए उन्हें चेन्नई भेजने के निर्देश दिए गए। यह सेवा गंभीर मरीजों के लिए संकट मोचक साबित हो रही है और राज्य सरकार हर नागरिक की सेवा के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा-
प्रदेश सरकार हर नागरिक की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा गंभीर स्थितियों में संकटमोचक बन रही है और डॉ. शर्मा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।