Homeराज्य-शहरहिमाचल में दुर्लभ ब्लू शीप देखने पहुंच रहे एनीमल लवर: अपने...

हिमाचल में दुर्लभ ब्लू शीप देखने पहुंच रहे एनीमल लवर: अपने कैमरे में कर रहे कैद, लाहौल में पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा – Manali News


हिमाचल के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति के दीपकताल में ब्लू शीप

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के दीपकताल में ब्लू शीप टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। लुप्त हो रही इस प्रजाति को देखने के लिए एनीमल लवर टूरिस्ट काफी संख्या में दीपकताल पहुंच रहे हैं और ब्लू शीप को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।

.

दीपकताल में ब्लू शीप की उपस्थिति से क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। यह जानवर भारत के सीमित क्षेत्रों में पाया जाता है।

लाहौल स्पीति के दीपकताल में दुर्लभ ब्लू शीप

भारत में ब्लू शीप लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही दिखाई देता है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भी इसका निवास स्थान है।

2021 का अध्ययन बताता है कि ऊंचे इलाकों में इंसानी आबादी के बढ़ने और जलवायु परिवर्तन के कारण ब्लू शीप को खतरा बढ़ा है। ऐसे में हिमाचल में ब्लू शीप की मौजूदगी पर्यावरण संतुलन के लिए अच्छा संकेत मानी जा रही है।

लाहौल स्पीति के दीपकताल में दुर्लभ ब्लू शीप झुंड में

ब्लू शीप के शिकार पर प्रतिबंध

भारत में यह शेड्यूल एनीमल है जिसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उच्च संरक्षण दिया गया है। यानी इस जीव का शिकार प्रतिबंधित है। फिर भी कुछ लोग चोरी छिपे इसका मांस के लिए शिकार करते हैं। वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत इस दुर्लभ प्रजाति को विशेष संरक्षण प्राप्त है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version