Homeराज्य-शहरहिमाचल में 3 वर्षीय बच्ची जिंदा जली: 19 झुग्गियां जलकर राख,...

हिमाचल में 3 वर्षीय बच्ची जिंदा जली: 19 झुग्गियां जलकर राख, फायर बिग्रेड बोला- सिलेंडर में हुआ था ब्लास्ट – Nalagarh News



भटोलीकलां की झुग्गियों में आग लगी।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में आज झुग्गियों आग लग गई। इस भीषण आग में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची जिंदा जल गई। आग की लपटों ने प्रवासी मजदूरों की बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनका सब कुछ तबाह हो गया। यह दर्दनाक घटना तीन बजे के करीब हुई और देखते ही दे

.

भटोलीकलां की इस झुग्गी बस्ती में ज्यादातर प्रवासी मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि लपटें इतनी ऊंची थीं कि लोग चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे और उनकी आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी।

कुछ लोग अपने बच्चों को गोद में उठाकर जान बचाने के लिए दौड़े। इस हादसे में एक मासूम बच्ची आग की भेंट चढ़ गई, जिसकी पहचान कशिश निवासी दत्तावाली, तहसील अटरोली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची आग की सूचना मिलते ही बद्दी और आसपास के इलाकों से फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 19 झुग्गियां पूरी तरह जल चुकी थीं। फायर बिग्रेड कर्मी रविंद्र शर्मा ने कहा कि हवा तेज होने की वजह से आग को काबू करना मुश्किल हो रहा था।

हमने पूरी कोशिश की, लेकिन नुकसान को रोकना संभव नहीं हो सका। राहत कार्य में स्थानीय लोग भी जुट गए, लेकिन ज्यादातर मजदूरों का सामान, कपड़े और जरूरी कागजात राख में तब्दील हो गए। बता दें कि इस बस्ती में रहने वाले ज्यादातर लोग औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर थे। आग ने उनके घरों के साथ-साथ उनकी मेहनत की कमाई से जुटाई हर चीज को नष्ट कर दिया।

30 झुग्गियों में से 19 जली एक मजदूर ने बताया कि हमारे पास जो कुछ था, सब खत्म हो गया। अब बच्चों को खिलाने के लिए भी कुछ नहीं बचा। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत देने का प्रयास कर रही है। पुलिस और फायर बिग्रेड ने प्राथमिक जांच में पाया है कि यह आग छोटे घरेलू सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण लगी है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। बद्दी पुलिस ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

फायर विभाग के अधिकारी हेमराज ने बताया कि मौके पर कुल 30 झुग्गियां थी, जिनमें से 19 झुग्गियों पूरी तरह जल गई हैं और बाकि 11 झुग्गियों को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हादसे में करीब चार लाख का नुकसान हो गया है, जिसमें झुग्गियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई हैं। वहीं बचाई गई संपत्ति करीब दो करोड़ बताई जा रही है। इस घटना स्थल के बिल्कुल निकट अबाट हैल्थकेयर सहित अन्य बड़े नामचीन उद्योग शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version