उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला शनिवार को दतिया और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे पीताम्बरा शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना करेंगे, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और क्षेत्रीय विकास य
.
सुबह 4:10 बजे दतिया पहुंचेंगे, पीताम्बरा पीठ में करेंगे दर्शन
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला शनिवार सुबह 4:10 बजे महाकौशल एक्सप्रेस से दतिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। स्टेशन से वे सीधे स्थानीय सर्किट हाउस जाएंगे, जहां कुछ समय विश्राम करेंगे।
इसके बाद वे सुबह 6 बजे प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री पीताम्बरा मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। दर्शन के बाद वे दतिया से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं पर होगी चर्चा
ग्वालियर पहुंचने के बाद उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्रीय विकास, जन समस्याएं, चिकित्सा सुविधाएं और स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेंगे।
मेडिकल कॉलेज की बैठक में लेंगे भाग
दोपहर 12:30 बजे, उप मुख्यमंत्री शुक्ला ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी और भविष्य की योजनाओं व सुधारों पर विचार किया जाएगा।