Homeराज्य-शहरहिमाचल में 5 दिन साफ रहेगा मौसम: दिन के तापमान में...

हिमाचल में 5 दिन साफ रहेगा मौसम: दिन के तापमान में आएगा उछाल, रात को गिर रहा पारा, अक्टूबर में 93% कम बारिश – Shimla News



शिमला के रिज पर सुहावने मौसम में सैर करते हुए पर्यटक और स्थानीय लोग

हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम साफ रहेगा। इससे खासकर दिन के तापमान में उछाल आएगा। प्रदेश का औसत तापमान पहले ही सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा चल रहा है। आगामी पांच दिनों के दौरान घूप खिलने से इसमें और इजाफा होगा।

.

हालांकि अधिक ऊंचे क्षेत्रों में रात का तापमान गिरना शुरू हो गया है। केलांग के न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा 3.1 डिग्री की कमी आई है। केलांग का तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस रह गया है। कुकुमसेरी का तापमान भी 4.2 डिग्री, कल्पा 7 डिग्री और समदो का 9.3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिर गया है।

रात का तापमान जरूर कम हो रहा है,लेकिन दिन का तापमान बारिश-बर्फबारी होने तक नॉर्मल से ज्यादा रहने वाला है।

अक्टूबर में सामान्य से 93% कम बारिश

प्रदेश में मानसून विदा होने के बाद से 8 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं गिरी। मौसम विभाग के अनुसार, एक से नौ अक्टूबर के बीच सामान्य से 93 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 8.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

8 जिलों में एक बूंद भी नहीं बरसी

चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। ऊना जिला में सबसे ज्यादा 8.6 मिलीमीटर, कांगड़ा में 1 मिलीमीटर और मंडी में 3.7 मिलीमीटर बादल बरसे है।

प्रदेश के 9 शहरों का पारा 30 डिग्री पार

शहर तापमान
सुंदरनगर 31.5 डिग्री
भुंतर 31.2 डिग्री
ऊना 34.6 डिग्री
कांगड़ा 30.9 डिग्री
बिलासपुर 33.7 डिग्री
चंबा 31.8 डिग्री
धौलाकुआं 31.9 डिग्री
बरठी 31.8 डिग्री
नेरी 33.1 डिग्री



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version