Homeराज्य-शहरहिमाचल में HRTC ने काटा कुकर का टिकट: पूर्व CM जयराम ने...

हिमाचल में HRTC ने काटा कुकर का टिकट: पूर्व CM जयराम ने सरकार को घेरा, 23 रुपए का टिकट सोशल मीडिया पर वायरल – Patlikuhal News


हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक और कारनामा चर्चा का विषय बन गया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। किसी ने एक बस का टिकट शेयर किया है, जिसमें दावा दिया गया है कि यह टिकट HRTC ने कुकर का काटा है। जिसका 23 रुपए किराया लिया गया है।

.

सोशल मीडिया में हो रहे वायरल इस टिकट के बाद भाजपा को भी कांग्रेस सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया। भाजपा के कार्यकर्ता इसे समोसा के बाद कुकर नाम दे रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर प्रदेश की सुक्खू सरकार घेरा है। उन्होंने एक्स पर उपमुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि शादी के एल्बम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से खरीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचल वासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है। इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है?

उपमुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कूकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं। एक तरफ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कूकर का भी किराया ले रही है।

गौर रहे कि सोशल मीडिया में पर प्रेशर कुकर के डिब्बे के साथ 23 रुपए का टिकट लगाकर वायरल किया गया है। फिलहाल इस मामले को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। वहीं, एचआरटीसी के इस कारनामे की भी लोगों में खासी चर्चा हो रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version