Homeराज्य-शहरहिमाचल IAS एसोसिएशन ने SDM पर हमले की निंदा की: सख्त...

हिमाचल IAS एसोसिएशन ने SDM पर हमले की निंदा की: सख्त कार्रवाई मांगी; लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी वाले अधिकारियों और एसडीएम को मांगे PSO – Shimla News


हिमाचल के IAS अधिकारी ओमकांत ठाकुर

हिमाचल के IAS एवं SDM मंडी ओमकांत ठाकुर पर किए जानलेवा हमले की प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

.

IAS एसोसिएशन ने प्रेस को जारी बयान में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी और SDM को भी PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) में देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।

एसोसिएशन ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अवैध खनन रोकने वाले अधिकारी पर इस तरह से हमले को निंदनीय और चिंताजनक बताया। साथ ही कानून व्यवस्था व अधिकारियों के लिए भी चुनौती करार दिया।

बता दें कि सोमवार शाम के वक्त SDM मंडी अवैध खनन रोकने के लिए बिंद्रावणी चले गए थे। इस दौरान अ‌वैध खनन में लगे कुछ लोग मौके से भाग गए। इस दौरान थुनाग का रहने वाला हमलावर हीरालाल मौके पर आ धमका।

IAS एवं SDM मंडी ओमकांत ठाकुर अस्पताल में उपचार के बाद बाहर आते हुए

SDM का दांत तोड़ा

पहले वह SDM की वीडियो बनाने लगता है और उनसे पूछता है कि आप कौन हो। कुछ देर बहस के बाद वह आक्रामक होकर SDM पर हमला बोल देता है। इससे ओमकांत ठाकुर का एक दांत टूट जाता है।

आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

पुलिस ने हमलावर को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर दिया, जिसे बीते कल ही अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज रखा है। इसी तरह पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को भी इस केस में पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

इनमें पूर्ण चंद निवासी मडवान मंडी, राजीव निवासी पंजैठी मंडी, जितेन्द्र उर्फ ज्योति निवासी शिल्हाकिप्पड़ मंडी, तनवीर निवासी किशनगंज बिहार, सूरज ऋषिकेष निवासी किशनगंज बिहार और प्रकाश निवासी किशनगंज बिहार शामिल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version