हिसार जिले में पुलिस की नशा निरोधक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 76.90 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उन्हें शुक्रवार काे कोर्ट में प
.
राजगढ़ रोड पर पुलिस की नाकाबंदी
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने राजगढ़ रोड पर गांव मुकलान के पास नाकाबंदी की थी। सिवानी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया। ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों में से एक की पहचान जम्मू-कश्मीर के तेवता कछुआ के केवल कुमार के रूप में हुई। दूसरे की पहचान टोका ढाकासनी के आजाद के रूप में हुई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस
पुलिस ने जब बंद बॉडी ट्रक की तलाशी ली, तो टायरों के नीचे छह प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा पोस्त मिला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी यह डोडा पोस्त राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।