हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन।
हरियाणा के हिसार जिले में बुधवार देर शाम को तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
.
हादसा खरक पुनिया गांव के पास हुआ है। मृतक की पहचान सरसाना निवासी जयकुमार के रूप में हुई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बरवाला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी को मायके छोड़कर आ रहा था वापस
परिजनों ने बताया कि जयकुमार पेंटर का काम करता था। बरवाला में किराए के मकान में रहता था। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। बीते दिन वह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल नारनौंद गया था।
हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन।
हिसार की नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि शाम को वह नारनौद से बाइक वापस बरवाला आ रहा था। जब वह खरक पुनिया गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार सूमो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जय कुमार के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। आसपास के लोगों से बरवाला के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।