Homeहरियाणाहिसार में तालाब में डूबा युवक: नहाने के लिए गया था;...

हिसार में तालाब में डूबा युवक: नहाने के लिए गया था; दिनभर चलाया सर्च अभियान, 2 बच्चों का था पिता – Narnaund News


गांव बास में तालाब में डूबे युवक की तलाश करती NDRF की टीम।

हिसार के नारनौंद उपमंडल के गांव बास आजमशाहपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। देवी मंदिर के पास स्थित तालाब में दोपहर के समय एक युवक डूब गया। घटना में 35 वर्षीय संदीप नाम का व्यक्ति गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गया था।

.

तालाब में पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह डूबने लगा। एक राहगीर ने उसे डूबते देखा और मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन तब तक संदीप पानी में डूब चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत बास थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर और स्थानीय लोगों ने मिलकर दिनभर तालाब में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन संदीप का कोई पता नहीं चल सका।

गांव बास के तालाब में डूबे व्यक्ति को निकालने जुटी टीम को देखते ग्रामीण।

NDRF की टीम मौके पर पहुंची

पुलिस ने अब NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया है। पूरे दिन तालाब के किनारे पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि संदीप मजबूरी का काम करता था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। संदीप की 5 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।

जेसीबी की मदद से एक तालाब से दूसरे तालाब में पानी निकाला जा रहा है।

जेसीबी की मदद से एक तालाब से दूसरे तालाब में पानी निकाला जा रहा है।

दो गोताखोर तालाब में गहराई में पहुंचे

सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 गोताखोर तालाब की गहराई में संदीप को ढूंढने पहुंचे थे। मगर संदीप का कहीं पता नहीं चला। अब तालाब के साथ बने दूसरे तालाब के बीच बनी दीवार को तोड़कर पानी कम किया जा जा रहा है। वहीं अंधेरा होने के कारण फिलहाल सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। सुबह संदीप को दोबारा तालाब में खोजा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version