हरियाणा के हिसार जिले में एक नगर निगम कर्मचारी से उधार लिए पैसे वापस मांगना उसे भारी पड़ गया। डबल फाटक के पास दो युवकों ने कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.
दोनों पैसे लौटाने से करते रहे इनकार
जानकारी के अनुसार क्रांति नगर के गोविंदा नगर निगम में डीसी रेट पर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। उसने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उनके मोहल्ले के गुरप्रीत और दीपक ने उनसे कुछ रुपए उधार लिए थे। कई बार मांगने के बावजूद दोनों पैसे लौटाने से इनकार करते रहे। दो दिन पहले जब वह पैसे मांगने उनके घर गया, तो वे नहीं मिले।
भागने की कोशिश में था पीड़ित
बुधवार सुबह जब गोविंदा घर से निकला, तब गुरप्रीत और दीपक ने उनका रास्ता रोक लिया और लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। जब पीड़ित वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तब दोनों आरोपियों ने गली में पड़ी ईंटें उठाकर उस पर हमला कर दिया। एक ईंट उसके सिर पर और दूसरी बाएं हाथ की उंगली पर लगी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घायल गोविंदा को उसके परिजन नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।