Homeहरियाणाहिसार में शादी के नाम पर ठगे नकदी और जेवरात: 7...

हिसार में शादी के नाम पर ठगे नकदी और जेवरात: 7 लोगों पर केस, महिला पहले से शादीशुदा, केस की दी धमकी – Narnaund News



हरियाणा के हिसार जिले के बास गांव में शादी के नाम पर दो लाख रुपए व जेवरात ठगने का केस दर्ज किया गया है। बास थाना पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ पैसे व जेवरात ठगने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही

.

बहन के बेटे की थी जान पहचान

बास थाना पुलिस को दिए बयान में संदीप ने बताया कि वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। हम तीन भाई व दो बहन है और मैं सबसे छोटा हूं। मेरी एक बहन प्रमिला के साथ शादीशुदा है, जो आदर्श नगर में मकान 400 नजदीक सैक्टर 1-4 में रहते है। प्रमिला के मकान के पडोस में एक सचिन नाम का युवक किराये पर 2 साल पहले रहता था और जिसकी जान पहचान मेरी बहन प्रमिला के बेटे साहिल के साथ हो गई थी।

वह रिश्ते भी करवाता है

सचिन ने बताया कि वह हिसार कोर्ट में काम करता है, तो इसके बाद साहिल ने मेरे भाई राकेश का कंज्यूमर कोर्ट का एक क्लेम केस दे दिया। उसके बाद साहिल व सचिन की अच्छी जान-पहचान हो गई। सचिन ने कहा कि वह रिश्ते भी करवाता है। साहिल ने मेरे रिश्ते के लिए सचिन से बात की, तो सचिन ने कहा अच्छा रिश्ता करवा दूंगा। सचिन चैम्बर नंबर 339 हिसार में बैठता है। साहिल की मुलाकात सचिन से हुई थी।

लड़की दिखाने का दिन किया तय

अप्रैल 2024 में सचिन ने एक लड़की की फोटो साहिल के पास भेजी और कहा कि पसन्द हो तो मैं इसका रिश्ता संदीप के साथ करवा दूंगा। फोटो पसंद आने के बाद लड़की दिखाने का दिन तय कर लिया और दिल्ली बाईपास पर एक रेस्टोरेंट में मिलना तय हुआ। वहां पर सचिन एक लडकी को अपने साथ लेकर आया वही पर मैं, साहिल, मेरी बहन प्रमिला लड़की देखने के लिए आ गए।

जब दोनों पक्षों की मुलाकात हुई तो लड़की ने अपना नाम सुनीता बताया और अपने परिजनों के बारे में भी बताया। सचिन ने सुनीता के सामने हमें बताया कि लड़की तलाकशुदा है और सुनीता का तलाक मैंने करवाया है।

रेस्टोरेंट में की दोनों ने शादी

बातचीत होने के बाद मैंने व सुनीता ने एक दूसरे को पसन्द कर लिया और शादी का दिन तय कर लिया। शादी उक्त रेस्टोरेंट में 10 मई को सचिन व दोनों परिवारों की मौजूदगी में हो गई। विदाई से पहले सचिन ने मुझसे कहा कुछ पैसे, एक सोने की अंगूठी व आभूषण देने पड़ेंगे। नही दोगे, तो लड़की आपके साथ विदा नही होगी।

पैसे देकर ले गया घर

सुनीता ने कहा कि जब तक 2 लाख रूपए व आभूषण मेरे भाई या सचिन के हवाले नही करते, तो मैं आपके साथ नही जाउंगी। मैंने सभी रिश्तेदारों के सामने बेइज्जती के डर से हां भर दी और उसी समय मैने एक लाख 65 हजार रुपए सचिन व 35 हजार रुपए सुनीता को दे दिए। शादी के बाद सुनीता को मैं अपने गांव बास खुर्द ले आया और सारी शादी की रस्में पूरी की।

रात को सचिन से करने लगी वीडियो कॉल

सुनीता व उसके भाई को रीति रिवाज के अनुसार सुनीता के मायके लेकर गया और वापस आते समय जब वह हिसार पहुंचे, तो सुनीता ने कहा कि एक बार गाडी रोको सचिन आया हुआ है। वहां पर सुनीता ने सचिन से अलग होकर बातचीत की। तभी मुझे शक होना शुरू हो गया कि मैं किसी षडयंत्र का शिकार हो रहा हूं। रात को सुनीता सचिन से विडियो कॉल करने लगी, तो मैने मना किया।

मंगल सूत्र निकाल कर फेंका

सुनीता ने मंगल सूत्र निकालकर फेंक दिया और कहा कि मैं आपकी पत्नी नही हूं। हमने मिलकर आप लोगों के साथ धोखा करना था, जो कर लिया। अब अगर तुमने 5 लाख रुपए नहीं दिए, तो तुम सब पर केस करूंगी। ये दोनों सचिन व सुनीता लोगों को बहला फुसलाकर फंसाते है और पैसे ऐंठते है। जब मैं सुनीता के पति संदीप निवासी सिरसी से मिला, तो उसने बताया कि उसका एक बेटा है।

पहले पति ने नहीं लिया तलाक

संदीप ने बताया कि वह कभी मिलने भी नही आती और ना ही मुझसे तलाक लिया। बास थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर सचिन, सुनीता, सुनीता का भाई अमित व दिनेश, सुनीता का पिता महावीर, सुनीता की मां होशियारी, सुनीता की बहन मधु के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version