Homeहरियाणाहिसार में 4 दिन बाद परिजनों का धरना खत्म: पत्नी पर...

हिसार में 4 दिन बाद परिजनों का धरना खत्म: पत्नी पर पति की हत्या का आरोप, डीएसपी ने दिया आश्वासन – Hisar News



हिसार में परिजनों से बातचीत करते डीएसपी तनुज शर्मा।

हिसार जिले के चंदन नगर में हुई राधेश्याम की हत्या का मामले में डीएसपी तनुज शर्मा के आश्वासन के बाद मंगलवार को परिजनों ने चौथे दिन नागरिक अस्पताल में धरना स्थगित कर दिया है। वही शव का अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने 19 अप्रैल से शव लेने से इनकार कर दिय

.

उन्हे आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे। इसके बाद परिजनों ने धरना स्थगित कर दिया। परिजन लगातार मृतक की पत्नी मोनिका और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ केस

बता दें कि अवैध संबंध के चलते 19 अप्रैल को चंदन नगर के राधेश्याम की पत्नी ने प्रेमी व परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। राधेश्याम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। परिजनों ने यह कहते हुए शव उठाने से मना कर दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे।

सुसाइड किया, तो बैड पर कैसे पहुंचा शव

धरने पर बैठे राधेश्याम के परिजन सुनील, हवा सिंह, भूप सिंह, रामचंद्र आदि ने बताया कि अगर राधेश्याम ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, तो उसका शव बेड पर कैसे आया। यही नहीं राधेश्याम के गले में नाखून के खरोंच जैसे निशान भी मिले। गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने शनिवार सुबह मोनिका ने बात की तो उसने बताया था कि रात को राधेश्याम ने फंदा लगाने का प्रयास किया था, तब उसकी वीडियो बना ली थी।

2 बैग में डाल रखे थे कपड़े और जेवर

उसके बाद पति को नीचे उतारकर पानी पिलाया था। उसने राधेश्याम के साथ बातचीत की थी। फिर वह दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। सुबह उठी तो पति राधेश्याम ने कमरे में फंदा लगा रखा था। परिजनों के मुताबिक मोनिका ने दो बैग में कपड़े व जेवर डाले हुए थे। वह मौका मिलते ही भागने की फिराक में थी। रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के भतीजे रामचंद्र गंगवा धरना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version