Homeछत्तीसगढहिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार को जान से मारने दी धमकी: बोला- बिहार...

हिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार को जान से मारने दी धमकी: बोला- बिहार में 2 मर्डर किया, लारेंस बिश्नोई ने 40 लाख खर्च कर मुझे छुड़ाया – Bilaspur (Chhattisgarh) News



लारेंस गैंग का गुर्गा बताने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर की धमकी का ऑडियो रिकार्डिंग भी है, जिसमें वो कह रहा है कि उसने बिहार में दो लोगों को मार दिया था। लेकिन एक महीने में ही जे

.

दरअसल, पीड़ित जयराम नगर निवासी कोमल भार्गव उर्फ मोनू ठेकेदार है। उसने शिकायत दर्ज कराई कि, करीब 6 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर नितेश शर्मा उर्फ गोलू ने उसके परिचित सुरेंद्र सेन के मोबाइल पर कॉल किया था। उसने सुरेंद्र को धमकी देते हुए कहा कि, कोमल और उसके भाई को घर में घुसकर गोली मार दूंगा। उसने सुरेंद्र को फंसाने की भी धमकी दी।

बिहार में कई थानों में दर्ज है मामले

कोमल ने बताया कि, नितेश को बिहार पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। वो आदतन बदमाश है। वो खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है। लोगों को डराता-धमकाता है। ठेकेदार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिस्ट्रीशीटर बोला- मैं गोली मारूंगा और तुम सबको फंसा दूंगा

आरोपी नितेश खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा कर रहा है। नितेश यह भी दावा कर रहा कि, उसने बिहार में दो लोगों को मार दिया। जिसके बाद लारेंस बिश्नोई ने 40 लाख रुपए खर्च कर एक महीने में ही उसे जेल से बाहर निकलवा दिया।

आरोपी नितेश गिरफ्तार

वह बोल रहा है कि, घर में घुसकर कोमल और उसके भाई को गोली मारेगा और मर्डर के केस में सन्नी और उसके साथियों का नाम लेकर फंसा देगा। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version