पुलिस द्वारा पकड़ा गया ड्राइवर।
पलवल जिले की होडल सीआईए पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक बरेजा कार से 60 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की है। वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है और पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ की जा रही
.
नेशनल हाईवे पर पुलिस की नाकाबंदी
जानकारी के अनुसार सीआईए प्रभारी उमर मोहम्मद के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि पलवल से होडल की तरफ एक बरेजा कार में शराब की खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-19 पर बाबरी मोड के पास नाकेबंदी कर दी।
ड्राइवर ने पुलिस को देख मोड़ी गाड़ी
जब संदिग्ध कार नाके के पास पहुंची, तो ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी पीछे मोड़ ली। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार और ड्राइवर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में कार से करीब 20 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ में ड्राइवर ने अपनी पहचान नितिन के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब और कार को भी जब्त कर लिया गया है।