Homeबिहारहोली खेल रही बच्ची की कार से टकराकर मौत: पड़ोसी घर...

होली खेल रही बच्ची की कार से टकराकर मौत: पड़ोसी घर से निकाल रहे थे अपनी गाड़ी, हादसे में मौसेरी बहन हुई घायल – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है। नगर थाना के सामने गांधीनगर मोहल्ले में कार की टक्कर से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे में उसकी 17 वर्षीय मौसेरी बहन भी घायल हो गई।

.

मृतका कोमल कुमारी नवीनगर थानाक्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी थी। वह अपनी मां के साथ 2 दिन पहले ननिहाल आई थी। शुक्रवार शाम को कोमल अपनी मौसेरी बहन मुस्कान और अन्य सहेलियों के साथ घर के पास होली खेल रही थी।

इसी दौरान पड़ोसी मनोज सिंह अपनी स्विफ्ट कार निकाल रहे थे। कार की टक्कर से कोमल और मुस्कान दोनों घायल हो गईं। लोगों ने तुरंत दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। मुस्कान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल में घायल बच्ची का चल रहा इलाज।

शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

नगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के मामा दीपक कुमार पासवान ने बताया कि मुस्कान पहले से ही अपने ननिहाल में रह रही थी। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। होली पर हुई इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया है। गांधीनगर मोहल्ला और बसडीहा में सन्नाटा पसरा हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version