Homeपंजाबफरीदकोट में लूटपाट गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार: श्मशान घाट में...

फरीदकोट में लूटपाट गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार: श्मशान घाट में बैठकर बना रहे थे योजना, तेजधार हथियार हुए बरामद – Faridkot News


पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने गांव पंजगराई कलां के श्मशान घाट में बैठकर किसी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं।

.

पांचों आरोपियों की हुई पहचान

आरोपियों की पहचान गांव ढीमां वाली के जसविंदर सिंह उर्फ शिंदा, गांव कोट सुखिया के रोशन सिंह उर्फ प्रिंस, गांव बग्गेआना के मनदीप कुमार उर्फ गोखा, गांव खारा के गुरतेज सिंह उर्फ कमांडो और गांव ढुडी के शमशेर सिंह उर्फ शेरू के रूप में हुई। जिनके खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों से बरामद किए गए हथियार।

गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड

पुलिस ने बताया कि थाना सदर कोटकपूरा के अधीन पंजगराई कलां चौकी के इंचार्ज एएसआई नवदीप सिंह की अगुआई वाली पुलिस पार्टी को गश्त और चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि गांव पंजगराई कलां के बाबा बाला गुरुद्वारा साहिब के पास वाले श्मशान घाट में कुछ व्यक्ति बैठकर इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस पार्टी ने छापेमारी करते हुए उक्त पांच आरोपियों को काबू किया।

लोहे और स्टील के पाइप बरामद

पकड़े गए आरोपियों से 2 लोहे की पाइपें, एक स्टील की पाइप, एक नलके की हत्थी और एक लोहे की पत्ती बरामद की गई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं और अब इन्हें अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन।

असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी-एसएसपी

फरीदकोट एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि नशा तस्करी और संगठित अपराध रोकने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। जिसके सार्थक नतीजे सामने आ रहे है। पिछले 7 माह के दौरान फरीदकोट पुलिस ने नशा तस्करी व संगठित अपराध के मामलों में करीब 400 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version