श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने होली के अवसर पर स्वामी हरचुराम दरबार में 130 जरूरतमंद परिवारों को जलेबी और घेवर का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी गोविंद गोयल थे। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी, महासचिव नंद दादलानी और पार्षद अ
.
समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने कहा कि उनका प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी त्योहार का आनंद ले सकें। गोविंद गोयल ने समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था का नाम ही श्री गुरुकृपा है, इसलिए इस पर गुरु की कृपा सदैव बनी रहती है।
सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने बताया कि समिति के सदस्य बिना किसी चंदा लिए हर महीने सेवा कार्य करते हैं। यह गरीबों की मदद के लिए आपसी सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है। पार्षद अशोक मारण ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विधानी ने किया और आभार राकेश शेवानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में भावना उदासी, मुकेश आहूजा, रवि आसुदानी, टीना गुरबानी समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे।