आसनसोल, 11 मार्च 2025: होली के दौरान बढ़ती यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने उत्तर बिहार और गोरखपुर की यात्रा को सुगम बनाने के लिए दो अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन 12 और 13 मार्च को किया जाएगा, जिससे यात्रियों को त्योहार के मौके पर अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। आसनसोल स्टेशन और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर टेंट सहित प्रतीक्षालय क्षेत्र, सहायता बूथ और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तैनाती भी की गई है।
स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल और स्टॉपेज:1. आसनसोल-गोरखपुर अनारक्षित होली स्पेशल (03513/03514)प्रस्थान: 12 मार्च 2025, 18:30 बजे (आसनसोल से)गंतव्य: 13 मार्च 2025, 10:15 बजे (गोरखपुर)वापसी: 13 मार्च 2025, 13:00 बजे (गोरखपुर से)आगमन: 14 मार्च 2025, 03:45 बजे (आसनसोल)स्टॉपेज: चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल जंक्शन, बड़हिया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर
2. आसनसोल-पटना अनारक्षित होली स्पेशल (03511/03512)प्रस्थान: 13 मार्च 2025, 11:30 बजे (आसनसोल से)गंतव्य: 13 मार्च 2025, 18:45 बजे (पटना)वापसी: 13 मार्च 2025, 19:45 बजे (पटना से)आगमन: 14 मार्च 2025, 03:45 बजे (आसनसोल)स्टॉपेज: चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लक्खीसराय, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहेब
18 कोचों की सुविधा, बिना आरक्षण यात्रा संभव
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए किसी पूर्व आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी, यात्री सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचें और भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग करें।
