पीलीभीत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर।
पीलीभीत में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा थाना सेहरामऊ क्षेत्र में हुआ। गांव गोरा निवासी कासिम वेग हापुड़ में मजदूरी करता था। वह तीन दिन पहले अपने पिता की आंखों के इलाज के लिए घर आया था। मंगलवार की शाम को वह वापस हापुड़ जा रहा था। उसका चचेरा भाई तनवीर वेग (20) उसे बाइक से हाईवे तक छोड़ने जा रहा था।
देर शाम को एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजन दोनों को पूरनपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। परिजनों का कहना है कि युवकों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी थी।
थाना सेहरामऊ के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।