Homeमध्य प्रदेशहोली-रमजान को लेकर अकोदिया में फ्लैग मार्च: पुलिस ने शांति से...

होली-रमजान को लेकर अकोदिया में फ्लैग मार्च: पुलिस ने शांति से त्योहार मनाने अपील की, कहा- सोशल मीडिया पर भी नजर – AKODIA News


अकोदिया में होली और रमजान के त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने बुधवार शाम 7 बजे फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में मार्च थाना परिसर से शुरू हुआ।

.

यह बस स्टैंड, परशुराम चौराहा और अहिंसा द्वार से होता हुआ आगे बढ़ा। टप्पा चौराहा, सुंदरसी बस स्टैंड और शिवाजी मार्केट से गुजरा। फिर झंडा चौक, सिद्धि विनायक चौराहा और जाटपूरा होते हुए स्टेट बैंक रोड पहुंचा। मार्च बस स्टैंड से अयोध्या बस्ती संजय कालोनी तक पहुंचा।

अकोदिया में विभिन्न मार्गों से पुलिस का फ्लैग मार्च निकला।

पुलिस सोशल मीडिया पर रखेगी नजर

थाना प्रभारी तोमर ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने नगरवासियों से त्योहार आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि त्योहारों के दौरान हुड़दंग मचाने वालों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version