फायर ब्रिगेड के आने तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।
शिवपुरी के बैराड़ कस्बे में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आग लग गई। घटना नए बस स्टैंड के पास धौरिया रोड स्थित मां लखेश्वरी वस्त्रालय में हुई। का पता गुरुवार सुबह चला।
.
दुकान मालिक प्रकाश राठौर ने बताया कि आग में करीब 25 से 30 लाख रुपए का कपड़ा, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर और एलसीडी जलकर खाक हो गए।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।