Homeराज्य-शहर10 करोड़ की लागत से तैयार नहीं हुआ फुटबॉल स्टेडियम: अब...

10 करोड़ की लागत से तैयार नहीं हुआ फुटबॉल स्टेडियम: अब चंडीगढ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-46 में बनाने का प्लान, अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट को भेजा प्रस्ताव – Chandigarh News


फुटबॉल स्टेडियम सेक्टर-17 चंडीगढ।

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में 10 करोड़ रुपए की लागत से बने फुटबॉल स्टेडियम को अब तक ठीक नहीं किया गया। जिससे खेल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन विभाग ने अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-46 में इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम बनाने की योजना शुरू कर दी

.

सवाल यह उठ रहा है कि जब पहले से बना स्टेडियम बेकार पड़ा है, तो नए निर्माण पर करोड़ों रुपए क्यों खर्च किए जा रहे हैं।

हैंडओवर लेने से ही इनकार

इंजीनियरिंग और खेल विभाग ने सेक्टर-17 में इंटरनेशनल स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनाने का दावा किया था, लेकिन निर्माण में खामियां सामने आने के बाद खेल विभाग ने इसे हैंडओवर लेने से ही इनकार कर दिया। प्रशासन को इसकी जांच कर जिनकी गलती है उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन अब इसे अर्बन पार्क घोषित कर दिया गया है।

अब खेल विभाग ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-46 में नए फुटबॉल स्टेडियम की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट को प्रस्ताव भेजा गया है। ड्राइंग तैयार होने के बाद फैसला होगा कि यहां मौजूद बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट को हटाया जाएगा या नहीं।

खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-46 में पहले से फुटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल सेंटर चल रहे हैं, जहां सैकड़ों खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। अगर नया फुटबॉल स्टेडियम बना तो इन खिलाड़ियों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version