नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई की सुबह 7.00 बजे खुलेंगे।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) को खुल गये हैं। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे। चार धाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में कपाटोद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
8 राज्य और 3 देशों से मंगवाए गए हैं फूल केदारनाथ मंदिर की ऐतिहासिक सजावट वडोदरा के ‘शिवजी की यात्रा ग्रुप’ के 220 शिवभक्तों ने की है। ग्रुप के स्वेजल व्यास ने बताया कि केदारनाथ मंदिर को कुल 45 अलग-अलग प्रकार के फूलों से सजाया गया है। इसमें 10 हजार किलो फूलों का इस्तेमाल हुआ है। ये फूल 8 राज्य और 3 देशों से मंगवाए गए हैं। मंदिर के शृंगार के लिए कोलकाता के भी 50 कारीगर बुलाए गए हैं।
शुभ मुहूर्त में सुबुह 7 बजे खुलेंगे कपाट बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को वैशाख माह की पंचमी तिथि सुबह शुभ मुहूर्त में लगभग 7 बजे खुलेंगे। इसके बाद 6 महीनों तक भक्त यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का पूर्ण रूप से आगाज हो जाएगा।
वहीं, केदारनाथ धाम के पट भले ही 2 मई को खुलेंगे, लेकिन भगवान की पंचमुखी डोली यात्रा 28 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है। डोली यात्रा की शुरुआत उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर से हुई है। 1 मई को यात्रा गौरीकुंड से जंगलछत्ती, भीमबाली, रामबाड़ा और रुद्र पॉइंट से होकर केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जून से अगस्त के बीच अगर मौसम सही रहता है, तो इस बार 25 लाख से ज्यादा लोगों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है।
नीचे देखें, केदारनाथ मंदिर के सजावट की अन्य तस्वीरें…