Homeराज्य-शहर157 भूखंडों की नीलामी से 34.75 करोड़ का राजस्व: नीमच मंडी...

157 भूखंडों की नीलामी से 34.75 करोड़ का राजस्व: नीमच मंडी में अपसेट मूल्य से 1414 गुना ज्यादा अधिक है; व्यवसाय बढ़ाने का मिलेगा अवसर – Neemuch News


नीमच की कृषि उपज मंडी समिति और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नवीन मंडी परिसर चंगेरा, डूंगलावदा में व्यापारियों के लिए भूखंडों की नीलामी की है। इस नीलामी से मंडी को 34 करोड़ 75 लाख 27 हजार का राजस्व प्राप्त होगा। यह राशि निर्धारित अपसेट मूल्य 2 करोड़ 45

.

नीलामी की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हुई। पहले दिन 68 भूखंडों की नीलामी से 12 करोड़ 58 लाख 41 हजार का राजस्व मिला। दूसरे दिन 89 भूखंडों से 22 करोड़ 16 लाख 86 हजार प्राप्त हुए। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन और मंडी भारसाधक अधिकारी संजीव साहू की निगरानी में नीलामी पूरी पारदर्शिता से खत्म हुई।

इस नीलामी में 20 नए पंजीकृत मंडी व्यापारियों को भूखंड मिले हैं। साथ ही 11 आरक्षित वर्ग के व्यापारियों को भी भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें 6 नए पंजीकृत आरक्षित वर्ग के व्यापारी शामिल हैं। इस नीलामी से नए व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

नीलामी के दौरान कृषि उपज मंडी समिति और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है, कि कृषि उपज मंडी नीमच के नवीन अतिरिक्त परिसर में 1 हजार वर्ग फीट के कुल 157 भूखंडों की नीलामी की गई है। इसके लिए मंडी प्रशासन द्वारा विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर नीलामी की पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाया गया है, इससे अनेक व्यापारियों को पहली बार भूखंड प्राप्त करने का अवसर मिला है। इस नीलामी में कुल 286 व्यापारियों की ओरसे 157 भूखंडों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें 34 करोड़ 75 लाख 27 हजार की कुल बोली प्राप्त हुई है।

बड़ी संख्याम में नीलामी के दौरान व्यापारी भी मौजूद रहे।

वही इस दुकानों की 91 दुकानों की नीलामी शुक्रवार को होना थी जिसे निरस्त कर दिया गया है मामले पर एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि 91 दुकानों के लिए 105 आवेदन है ऐसे में यह फैसला लिया गया है, कि नीलामी कुछ समय बाद की जाएगी। नीलामी की जो प्रक्रिया की गई उसमें पूरी पारदर्शिता बढ़ती गई है। नीलामी से शेष रह गए भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया आगामी माह में जल्द ही की जाएगी, जिसकी सूचना पृथक से जारी की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version