मोतिहारी में बिहार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली बलिराम सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता को पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बताया गया कि एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई ह
.
मामले में जानकारी देते हुए पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि बलिराम 2014 में चकिया रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट का आरोपी था। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। उसपर मोतिहारी और सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में 16 नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है। उत्तर बिहार के कई जिलों में लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और रंगदारी की वारदातों में भी उसका हाथ रहा है।
अन्य की तलाश जारी
पुलिस अब बलिराम से पूछताछ कर रही है। टीम मोतिहारी और सीतामढ़ी में नक्सली गतिविधियों में उसकी भूमिका की जांच कर रही है। उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच से अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत उत्तर बिहार के अन्य जिलों से भी उसके मामलों की जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस ने चकिया थाना के मामले में उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।