जहानाबाद में दो टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 6 लोग घायल हो गए है। जबकि, एक युवक की मौत हो गई। घटना निहालपुर धानाडिह सड़क पर हुई है। बताया जाता है कि निहालपुर से एक टेम्पो यात्री लेकर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से एक टेंपो आ रही थी। तेज
.
टक्कर में परस बीघा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी मुकेश कुमार (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन हंगामा करने लगे और डॉक्टर से हाथापाई करने पर उतारु हो गए।
डॉक्टर ने पीएमसीएच किया था रेफर
डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन युवक की हालत बहुत गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन परिवार के लोगों ने पीएमसीएच ले जाने में विलंब कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आक्रोशित परिजन के हंगामा करने पर इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करवाया। बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टर कर रहे है।