Homeमध्य प्रदेश2023 से नहीं मिली संबल योजना की राशि: मऊगंज कलेक्टोरेट की...

2023 से नहीं मिली संबल योजना की राशि: मऊगंज कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में आई कई शिकायतें – Mauganj News


मऊगंज कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। इसमें संबल योजना और भूमि विवाद से जुड़ी अधिकतर शिकायतें सामने आईं।

.

त्रयंबक मणि त्रिपाठी ने बताया कि 4 अक्टूबर 2023 के आदेश के बाद भी संबल योजना की राशि नहीं मिली। प्रभा पटेल की शिकायत थी कि 14 नवंबर 2023 को उनके पति की मृत्यु के बाद भी संबल राशि का भुगतान लंबित है। राधा गिरि का मामला भी सामने आया, जिनकी राशि 8 जून 2023 को मंजूर हुई, लेकिन अभी तक खाते में नहीं पहुंची।

अन्य प्रमुख शिकायतों में गंगा प्रसाद पटेल का नक्शा तरमीम का मामला शामिल था। वार्ड नंबर 8 में एसबीआई कियोस्क के सामने जल भराव की समस्या उठाई गई। पीएमश्री शासकीय विद्यालय बराब में अतिक्रमण की शिकायत दर्ज हुई।

राम भजन सोनी ने बिजली बिल में सुधार का आवेदन दिया। हटेश्वर मंदिर के पुजारी सदाशिव भारती ने मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की मांग की।एसडीएम बीपी पांडे ने कुछ मामलों का मौके पर निराकरण किया और बाकी आवेदन संबंधित विभागों को भेज दिए।

जनसुनवाई में तहसीलदार सौरभ मरावी, बैसाखूराम प्रजापति, खाद्य विभाग प्रभारी जसराम जाटव, एसडीएम ज्योत्स्ना अग्रवाल के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version